अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन

अणुव्रत समिति हैदराबाद के तत्वावधान में तेरापंथ भवन, डीवी कॉलोनी में राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का भव्य आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ, बच्चों ने एक स्वर में अणुव्रत गीत 'संयम मय जीवन हो' प्रस्तुत किया। समारोह का स्वागत अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेन्द्र बोथरा ने किया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों में समान विश्वास रखता है। सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, महिला मंडल अध्यक्ष नमिता सिंधी, तेयुप अध्यक्ष राहुल गोलछा और तेलंगाना राज्य प्रभारी आलोक डागा की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में टैगोर स्कूल, वेस्ले स्कूल, महबूब स्कूल, एजिया स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने निबंध लेखन, स्पीच, चित्रांकन व गीत गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही सभी बच्चों से नशामुक्ति का संकल्प भी लिया गया। साध्वी मेरुप्रभाजी ने संस्कार विषयक कविता प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल प्रेम पारख, अनीता गिरिया, संतोष पींचा व प्रेम सुराणा द्वारा प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। चयनित बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में योगाभ्यास एवं महाप्राण ध्वनि का भी अभ्यास कराया गया। किशोर मंडल के जय पिंचा ने रोचक गेम्स का आयोजन कर माहौल को और उत्साहवर्धक बनाया। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति की मंत्री रीता सुराणा ने किया। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री निशा पींचा द्वारा किया गया।