
संस्थाएं
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का आयोजन
मुनि डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी एवं मुनि रमेश कुमार जी के सान्निध्य एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 जिसका मुख्य विषय 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार' के असम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अणुव्रत समिति गुवाहाटी द्वारा तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया। इस अवसर पर मुनि डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी जिम्मेदार नागरिक बन कर समाज की सेवा करें तथा अपने आप को गौरवान्वित करें। अणुव्रत आंदोलन सभी के लिए है। अपने जीवन को अणुव्रत मय बनाए। मुनि रमेश कुमार जी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होना चाहिए। हर स्कूल में जीवन विज्ञान को प्रार्थना सभा में लागू करना चाहिए। निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण प्रतियोगिताओं में कक्षा 5 से 12 तक के देशभर के करीब 2000 से अधिक स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता चार चरणों में स्कूल, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है।
अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा इस प्रतियोगिता का असम राज्य स्तरीय आयोजन स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित किया गया। इसमें गुवाहाटी के साथ बरपेटा रोड, खारुपेटिया एवं नौगांव के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान से हुई। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन अणुविभा के असम-त्रिपुरा प्रभारी छत्तरसिंह चौरड़िया ने किया। अध्यक्ष संजय चौरड़िया ने सभी का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में चित्रकला में मानस प्रतिम डेका व तनुश्री मिश्रा (साउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी), भाषण में एलिना चक्रबर्ती (साउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी) व रिमी सइकिया (मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल, खारूपेटिया), निबंध में जागृति घोष (के वि 210 कोबरा सीआरपीएफ, दलगांव) व निशांत सिंह (अणुव्रत समिति, नोगांव), कविता में नंदिता कौर (संदीपनी विद्या विहार, नोगांव) व परोमिता चक्रबर्ती (मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल, खारूपेटिया), गायन एकल में आकांगश्या साहा (के वि 210 कोबरा, दलगांव) व नयसा शर्मा (साउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी), गायन समूह में मां शारदा विद्या मंदिर (खारूपेटिया) व साउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी विजयी रहे। इस अवसर पर निर्णायक रमेश चांडक, पुष्पा सोनी, विश्वंभर शर्मा, कांता शर्मा, मीनाक्षी बुच्चा, सुनीता गुजारनी, गरिमा बोरड़, मीना पगारिया का अभिनंदन अणुव्रत पट्ट एवं मोमेंटो से किया गया। संचालन सह मंत्री डॉ सारिका दुगड़ एवं संयोजिका स्मिता सुराणा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री रंजना बरड़िया ने किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, अणुविभा के कार्यकारिणी सदस्य बजरंग बैद एवं सुनील कुमार सेठिया, एसीसी के नॉर्थ ईस्ट व नेपाल प्रभारी रितेश खटेड़, कार्यक्रम प्रभारी राखी बैंगानी उपस्थित थे।