
संस्थाएं
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय आयोजन
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 जिसका मुख्य विषय था 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार', का पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा साउथ हावड़ा तेरापंथ भवन में किया गया। प्रतियोगिता में निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, एकल गायन, समूह गायन एवं भाषण जैसी विभिन्न विधाओं का आयोजन हुआ। इसमें राज्य की दिनहटा, दालखोला, इस्लामपुर और कोलकाता में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी हुए विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत से हुआ। स्वागत वक्तव्य उपाध्यक्ष मनीष कुमार बैद ने दिया तथा विद्यार्थी अणुव्रत का वाचन राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार मंत्री पंकज दुधोड़िया द्वारा कराया गया। निर्णायक मंडल में कोकिला कुंडलिया, सोनल सुराणा एवं हर्ष बांठिया शामिल रहे। इस अवसर पर विभिन्न समितियों के पदाधिकारीगण, शिक्षकगण एवं अभिभावकों की विशेष उपस्थिति रही। पधारे हुए शिक्षकों एवं पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में राज्यभर से कुल 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें स्मृति-भेंट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ACC 2025 की राज्य प्रभारी लीना सिंघी एवं सुनीता बैद की विशेष उपस्थिति रही। अणुव्रत समिति हावड़ा के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में विशेष श्रम देकर योगदान दिया। सम्पूर्ण ACC 2025 के प्रायोजक अमरचंद दुगड़ परिवार (सरदारशहर – उत्तर हावड़ा) के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री बिरेंद्र बोहरा ने किया।