
संस्थाएं
ज्ञानशाला दिवस का आयोजन
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा-ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भुवनेश्वर ज्ञानशाला में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। ज्ञानशाला दिवस की शुरुआत नन्हें मुन्ने ज्ञानार्थियों ने शिवांश काम्प्लेक्स से तेरापंथ भवन तक रैली द्वारा की। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्ञानार्थी पलछिन धाडेवा ने ज्ञानशाला गीत से मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष रणजीतसिंह बैद, पूर्वी ओडिशा प्रांतीय ज्ञानशाला प्रभारी बच्छराज बेताला, युवक परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र बैद एवं संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत ज्ञानशाला संयोजिका संतोष सेठिया ने किया। ज्ञानशाला दिवस पर छोटे छोटे बच्चे विराज बेंगाणी, भव्या पुगलिया, दिवित सेठिया, लक्ष्या पुगलिया, विरव बेताला, मानविक दुगड़, वंशिका सेठिया, स्वरा बेताला, रक्षिका सेठिया ने कविता, भाषण, प्रतिक्रमण पाटियों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों को शिशु संस्कार बोध के प्रमाण पत्र और पारितोषिक दिए गए। बच्छराज बेताला ने ज्ञानशाला पर विशेष वक्तव्य दिया। वरिष्ठ प्रशिक्षिका संपत देवी बिनायकिया और प्रशिक्षिका संतोष चोरडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
नयी प्रशिक्षिकाओं ने भाषण और गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की व्यवस्था ज्ञानशाला सहयोगी रतन मणोत द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्रेष्ठ प्रशिक्षिका नयनतारा सुखाणी ने किया।