
संस्थाएं
त्रिदिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी शिविर का आयोजन
ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के तत्वावधान में साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में त्रिदिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन, साहुकारपेट में किया गया। शिविर का शुभारंभ साध्वी उदितयशा जी के मंगलाचरण से हुआ। साध्वीश्री ने शिविरार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा हमें किसी भी अच्छे कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए। साध्वीश्री ने स्वयं को तैयार करने तथा मेमोरी पावर बढ़ाने के उपाय भी बताए। साध्वी संगीतप्रभा जी ने प्रेरणा देते हुए कहा –भौतिक सुंदरता को छोड़कर अपने अंदर की सुंदरता को बढ़ाना चाहिए। साध्वी भव्ययशा जी ने How to Treat & How to Greet विषय पर मार्गदर्शन दिया। साध्वी शिक्षाप्रभा जी ने How to Sit & How to Sleep विषय पर जानकारी दी।
इस त्रिदिवसीय शिविर में ज्ञानार्थियों ने रात्रि भोजन का त्याग, सामायिक पाठ, कंठस्थ, प्रतिक्रमण, द्रव्य सीमा का पालन, अनुशासन आदि धार्मिक व व्यावहारिक गतिविधियों का अभ्यास किया। वक्ता राकेश खटेड़ ने ‘जैन होने पर गर्व करें’ विषय पर ज्ञानार्थियों को प्रेरित किया। प्रेक्षाध्यान ट्रेनर भारती मुथा ने ध्यान सत्र का संचालन किया। जान्हवी सांड ने ज्ञानार्थियों को Self Defence की जानकारी देते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु कुछ सरल ट्रिक्स सिखाए। अध्यक्ष अशोक खतंग ने ज्ञानार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की। मंत्री गजेंद्र खांटेड का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में 50 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही। व्यवस्था पक्ष में ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड, सह-प्रभारी अनिल बोथरा, हीरालाल छल्लाणी, मनोज सेठिया, गणेश छल्लाणी एवं प्रशिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। सुंदर व्यवस्था के लिए तेरापंथी सभा एवं ज्ञानशाला परिवार की टीम के प्रति अभिभावकों ने कृतज्ञता व्यक्त की एवं संपूर्ण आयोजन की अत्यधिक सराहना की।