
संस्थाएं
अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट तमिलनाडु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का समायोजन
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति चेन्नई के आयोजन में अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2025 की तमिलनाडु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य में भिक्षु निलयम किलपाक में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ, जिसके पश्चात महिला सदस्याओं ने अणुव्रत गीत द्वारा मंगलाचरण किया।
अणुव्रत समिति अध्यक्षा एवं एसीसी राष्ट्रीय सहसंयोजिका सुभद्रा लुणावत ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। मंत्री एवं एसीसी तमिलनाडु राज्य प्रभारी कुशल बाँठिया ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2025 की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी दी। मुनि मोहजीतकुमार जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अणुव्रत उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ना सिखाता है। अणुव्रत के नियम अपनाकर अच्छे चरित्र का निर्माण संभव है और वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। मुनि जयेशकुमार जी ने अंग्रेजी में उद्बोधन दिया, जबकि माला कातरेला ने तमिल में अपने विचार व्यक्त किए।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य विषय था 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार'। प्रतियोगिताओं में 5 जिलों — चेन्नई, तिरूवल्लूर, विल्लुपुरम, मदुरै और तिरुवन्नामलाई के 11 स्कूलों से कुल 40 बच्चों ने गायन (एकल एवं समूह), भाषण, कविता, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र कक्षा 6-8 और 9-12 के समूह में प्रतिभागी बने। निर्णायक मंडल में गौतमचन्द सेठिया, डॉ. कमलेश नाहर, दीपमाला भंडारी और मनीषा चौरड़िया शामिल रहे। साथ ही अध्यापकगण एवं अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। किलपाक तेरापंथ सभा, तेयुप और अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर किलपाक तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक परमार, तेयुप अध्यक्ष राकेश डोसी, महिला मंडल, अणुव्रत समिति पदाधिकारी और अनेक कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रथम सत्र का संचालन प्रचार प्रसार मंत्री शांति दुधोड़िया ने किया। पारितोषिक वितरण सत्र का संचालन राज्य स्तरीय एसीसी संयोजक सहमंत्री प्रदीप चौरड़िया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष स्वरूप चन्द दाँती ने प्रस्तुत किया।