
संस्थाएं
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिले 5 पदक
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति बीदासर के द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान ज्योति उच्च शिक्षण संस्थान एवम आ टी आई कालेज बीदासर में किया गया। अणुव्रत समिति गंगाशहर के अध्यक्ष करणीदान रांका ने बताया कि तेरापंथ भवन गंगाशहर मे विराजित उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार से पाथेय प्राप्त कर कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 8) वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के प्रतिभागी समिति प्रभारी व उपाध्यक्ष मनोज सेठिया व मनीष बाफना के नेतृत्व मे समिति अध्यक्ष करणीदान रांका, मंत्री कन्हैयालाल बोथरा एवं कोषाध्यक्ष विजय बोथरा की उपस्थित में रवाना हुए। मंत्री कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि चित्रकला, निबंध, कविता, भाषण, एकल गायन, समूह गायन इन छः विधाओं में विषयांतर्गत प्रतियोगिता आयोजित हुई जिनमें लगभग 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
गंगाशहर क्षेत्र से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रभारी मनोज सेठिया एवं मनीष बाफना ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के लिए कुल 12 प्रतिभागी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। इसमें से गंगाशहर क्षेत्र से 5 प्रतियोगियों ने परचम फहराया। सभी चयनित प्रतियोगियों का और अणुव्रत समिति, गंगाशहर का अणुव्रत समिति, बीदासर की ओर से मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। वरिष्ठ वर्ग में अरुणोदय विद्या मंदिर की चंचल सोनी निबंध में, कनिष्ठ वर्ग में अर्हम इंग्लिश एकेडमी के भावेश बोथरा कविता में एवं सिद्धि शर्मा भाषण में, पूर्णश्वर विद्या मंदिर से दीपाली गहलोत चित्रकला में, समूह गायन में टीना, जशोदा, मुस्कान, दिव्या और दीपाली अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अंतिम राष्ट्रीय स्तरीय चरण में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।