नि:शुल्क थायराइड स्क्रीनिंग जाँच शिविर
राजाराजेश्वरी नगर
तेयुप द्वारा कर्नाटक राज्योत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से नि:शुल्क थायराइड स्क्रीनिंग जाँच शिविर का आयोजन राजाराजेश्वरी नगर स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में किया गया। जिसमें कुल 105 लोगों ने जाँच कराई। शिविर में लोगों को एक्सपर्ट ने थायराइड के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया। प्रायोजक गणपतलाल, दीपक, कार्तिक कोठारी परिवार थे। गणपतलाल कोठारी ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजराजेश्वरी नगर पुलिस इंस्पेक्टर शिवन्ना भी पधारे, तेयुप के अध्यक्ष सुशील भंसाली, उपाध्यक्ष अमित नौलखा, धर्मेश नाहर, मंत्री विकास छाजेड़, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रभारी संजय बैद सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्य आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।