
संस्थाएं
विशेष परामर्श मंच का आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) जोधपुर शाखा द्वारा पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में समाजोपयोगी गतिविधियों की श्रृंखला में ‘विशेष निशुल्क परामर्श मंच’ का आयोजन किया गया। साध्वी सत्यवती जी एवं साध्वी कुन्दनप्रभा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, अमर नगर और मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल, सरदारपुरा में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में 200 से अधिक लोगों ने विभिन्न विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श लिया।
इस मंच पर मेडिकल, लीगल और टैक्सेशन तीनों क्षेत्रों में मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई थी। डॉ. अरविंद जैन ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान कर मरीजों को जीवनशैली सुधार की प्रेरणा दी। डॉ. दिव्या कोठारी ने महिला स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान कर महत्वपूर्ण परामर्श दिया। डॉ. नमिता भंडारी ने संतुलित आहार और पोषण पर मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. दिव्यानी श्रीमाल ने मुख एवं दंत स्वास्थ्य की ओर जागरूकता बढ़ाई। सारथी फाउंडेशन की ओर से डॉ. सुरभि चौधरी और उनकी टीम ने अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। आचार्य महाश्रमण फिज़ियोथेरेपी सेंटर की टीम ने फिज़ियोथेरेपी की विशेष सेवाएँ दीं तथा अपना नेत्रालय और ए.एस.जी. हॉस्पिटल ने नेत्र-जाँच शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया। लोगों में खानपान संबंधी जागरूकता लाने और स्वस्थ जीवनशैली बनाने के लिए अभिषेक भंडारी द्वारा भी स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया।
समाज के लिए विधिक विषयों पर मार्गदर्शन देने हेतु अधिवक्ताओं का मजबूत दल मंच पर उपस्थित रहा। एडवोकेट अरविंद समदड़िया, एडवोकेट दिलीप कावड़िया, एडवोकेट डॉ. एकलव्य भंसाली, एडवोकेट डॉ. मिलाप चोपड़ा, एडवोकेट अभिनव जैन एवं एडवोकेट निधि सिंघवी ने उत्तराधिकार, संपत्ति विवाद, अनुबंध और अन्य कानूनी पहलुओं पर परामर्श देकर लोगों को सशक्त बनाया। वित्त एवं कर संबंधी जटिलताओं का समाधान प्रदान करने के लिए टैक्सेशन टीम ने विशेष योगदान दिया। सीए विनोद संचेती, सीए पूर्णिमा जैन और सीए अनंत मेहता ने आयकर, जीएसटी एवं निवेश से जुड़ी जटिलताओं को सरल भाषा में स्पष्ट कर प्रतिभागियों को वित्तीय प्रबंधन की दिशा में सशक्त किया।
आयोजन में टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कावड़िया, टीपीएफ जोधपुर अध्यक्ष महेंद्र मेहता, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, तेयुप अध्यक्ष मनसुख संचेती, महिला मंडल अध्यक्षा अर्चना बुरड़ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मंत्री निखिल मेहता ने बताया कि यह आयोजन समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक अभिनव पहल है। वरिष्ठजनों ने मंच की उपयोगिता की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन समय-समय पर करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीपीएफ जोधपुर टीम—डॉ. प्रियंका बैद, अनंत मेहता, अभिषेक भंडारी, पूर्णिमा जैन आदि सभी सदस्यों ने तन, मन और धन से पूर्ण योगदान दिया।