राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का आयोजन

संस्थाएं

नई दिल्ली।

राज्य स्तरीय अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में तथा अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन अणुव्रत भवन, नई दिल्ली में डॉ. मुनि अभिजीत कुमार जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ समिति सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. सी. जैन, अध्यक्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के माध्यम से स्कूलों को जोड़ा है और आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इससे बच्चों के साथ-साथ समाज को भी संगठित किया जा सकेगा। अध्यक्षीय वक्तव्य में बाबूलाल गोलछा ने सभी स्कूलों के प्रति आभार प्रकट किया और आशा जताई कि आगामी वर्षों में और अधिक स्कूल इसमें भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षभर समय-समय पर स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता और समारोह में उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की उपाध्यक्षा एवं एसीसी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉ. कुसुम लूनिया ने कहा – 'हम जिस लक्ष्य को लेकर चले थे, उसमें हमने काफी हद तक सफलता हासिल की है और मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि 2026 में हम और अधिक स्कूलों को इस क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में शामिल कर सकेंगे।' उन्होंने संयोजक, प्रभारी और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी कि उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में योगदान दिया।
मुनि जागृत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा – 'मैं समझता हूं कि अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट उन्हीं लोगों को याद रखता है, जिनमें कुछ कर दिखाने की क्षमता होती है। चाहे भाषण प्रतियोगिता हो, चित्रकला प्रतियोगिता हो या निबंध प्रतियोगिता – यदि आपमें क्षमता है, तो आप उसे अच्छी तरह से करने में सक्षम होंगे। विश्व उन्हीं लोगों को याद करता है, जो सृजनात्मकता से जुड़े रहे हैं। आज जब डिजिटल रूप में एआई जैसे टूल आ गए हैं, ऐसे में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इसमें व्यक्ति किसी विषय पर फोकस करता है और उसे पूरी लगन से करने का प्रयास करता है।' मुनि डॉ. अभिजीत कुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहा – 'आज यहां सम्मिलित सभी विशिष्ट जन क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के महत्वपूर्ण आयामों का हिस्सा बने हैं। पूरे भारतवर्ष में 3200 स्कूल सृजनात्मकता की धारा में प्रवाहित हो रहे हैं, उसका केंद्र बिंदु दिल्ली और अणुव्रत भवन है। स्तुति के साथ प्रस्तुति भी जरूरी है और अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के माध्यम से यह नए रूप में सामने आया है।' उन्होंने डिजिटल डिटॉक्स और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए सभी को शपथ दिलाई कि – 'हम आजीवन स्वयं नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने की प्रेरणा देंगे। साथ ही डिजिटल वस्तुओं, विशेषकर मोबाइल के प्रयोग को भी सीमित करेंगे।'
प्रतियोगिताएं कक्षा 5 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 – इन दो वर्गों में आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने पांच विधाओं – भाषण, कविता, चित्रकला, एकल एवं सामूहिक गीत तथा निबंध – में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागी स्कूलों तथा निर्णायकों को अणुव्रत पटका और उपहार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अणुव्रत समिति दिल्ली बाबूलाल दुगड़, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा मनोनीत एसीसी राज्य प्रभारी सौरभ जैन, संयोजक मनीष मनोत, निवर्तमान अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज बरमेचा, अनेकों पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी तथा सदस्य, एसीसी टीम सदस्य एवं अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। स्वेक्षा, राजीव बैंगानी एवं अन्य सदस्यों के साथ अणुव्रत भवन के स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के दिल्ली पर्यवेक्षक चंद्रकांत कोठारी ने किया।