संस्थाएं
ज्ञानशाला दिवस का आयोजन
ज्ञानशाला दिवस राउरकेला में उपासक प्रकाश सिंघवी व सुरेंद्र बोथरा के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से की गई। तत्पश्चात प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रूपचंद बोथरा ने बच्चों को ज्ञानशाला में आने के लिए प्रोत्साहित किया। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता दूगड़ ने बताया कि संस्कारों के बीज ज्ञानशाला में ही डलते हैं। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सिद्धार्थ कोचर ने जीवन में ज्ञानशाला के महत्व को बताया। बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कैसे मोबाइल ने हमारे जीवन को वश में कर लिया और उससे कैसे छुटकारा पाया जाए, यह एक छोटी सी नाटिका के माध्यम से ज्ञानशाला के बच्चों ने बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। 'जैन प्रोडक्ट खरीदो' के माध्यम से एकासन, अयंबिल, उपवास आदि करने की विधि को बच्चों ने दर्शाया। भिक्षु स्वामी के जीवन की झांकियों को नाटिका के माध्यम से सजीव कर दिया गया। व्यवस्थापिका कनक बोथरा ने बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने के लिए समाज के प्रत्येक परिवार से आह्वान किया।