तप, जप एवं स्तुति का हुआ संगम

संस्थाएं

बेंगलुरु।

तप, जप एवं स्तुति का हुआ संगम

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में, तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु द्वारा महामना आचार्य श्री भिक्षु के 223वें चरमोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में एक भव्य धम्म जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ मुनि पुलकित कुमार जी द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई। तत्पश्चात मुनि आदित्य कुमार जी द्वारा गीतिका का संगान किया गया।
प्रज्ञा संगीत सुधा ने अपने आद्य प्रवर्तक गुरु भिक्षु स्वामी के प्रति भावांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतिया अर्पित की, जिसने सभी को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया। इस विशेष अवसर पर तेयुप साथी, किशोर मंडल, महिला मंडल एवं श्रावक-श्राविका समाज की सराहनीय उपस्थिति रही। 'अभ्यर्थना एक क्रांति की 2.0' अंतर्गत युवा साथियों ने उपवास, एकासन आदि तप किए। साथ ही, 24 घंटे अखंड ॐ भिक्षु-जय भिक्षु जाप का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में जप संयोजक प्रकाश सालेचा, तपोयज्ञ संयोजक मोहित सुराणा एवं प्रज्ञा संगीत सुधा संयोजक आदित्य सेठिया का विशेष योगदान रहा। तेयुप बेंगलुरु ने तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं सभी सहयोगी संस्थाओं और संपूर्ण श्रावक समाज के सहयोग के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।