शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

कोलकाता।

शपथ ग्रहण समारोह

कोलकाता। मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, ईस्ट जोन व बृहत्तर कोलकाता की पांच शाखाओं पूर्वांचल, साउथ कोलकाता, दक्षिण हावड़ा, उत्तर हावड़ा व कोलकाता जनरल की नव मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भिक्षु विहार में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, ईस्ट जोन द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित टीपीएफ के पदाधिकारियों, सदस्यों व धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा - तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बुद्धिजीवियों की संस्था है। बुद्धिजीवी लोग संघ की संपदा है। बुद्धि का सदुपयोग करके संघ की सेवा करना है। शपथ को भार नहीं उपहार समझे। शपथ तो एक व्यवस्था है। मूलतः सेवा करना ही दायित्व है। मुनिश्री ने आगे कहा - तेरापंथ प्रोफेशनल रत्नों की माला है। आचार्य तुलसी के शासन काल में कल्पना हुई और साकार रूप आचार्य महाप्रज्ञ जी के शासन में मिला। प्रत्येक श्रावक का कर्तव्य है कि हमने जिस संघ से पाया है उस संघ की सेवा करे। बृहत्तर कोलकाता तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्य सक्रिय हैं और अधिक सक्रिय होकर संघ की सेवा करे। कार्यक्रम का शुभारंभ टीपीएफ सदस्यों द्वारा टीपीएफ गीत के संगान से हुआ। शपथ ग्रहण टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू ने करवाया। इस अवसर पर ईस्ट जोन के अध्यक्ष प्रवीण सिशोदिया, ट्रस्टी सुशील चोपड़ा ने टीपीएफ के कार्यों की अवगति देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। साउथ कोलकाता के अध्यक्ष नरेंद्र सिशोदिया ने राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी शाखा को प्राप्त हुए अवार्ड की अजानकारी प्रदान की। इस अवसर पर टीपीएफ ईस्ट जोन के अध्यक्ष प्रवीण सिशोदिया, पूर्वांचल के अध्यक्ष राकेश सिंघी, टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष नरेंद्र सिशोदिया, टीपीएफ साउथ हावड़ा के अध्यक्ष राजेश दुगड़, टीपीएफ, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष रितेश दुगड़ व टीपीएफ, कोलकाता जनरल के अध्यक्ष प्रवीण दुगड़ ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण की। आभार ज्ञापन ईस्ट जोन की मंत्री खुशबू कोठारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।