शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

चेन्नई।

शपथ ग्रहण समारोह

चेन्नई। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) चेन्नई की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह किलपॉक स्थित भिक्षु निलयम में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में प्रवचन के दौरान आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मोनिका आच्छा के मंगलाचरण से हुआ। मंत्री जयेश डागा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विगत वर्ष में अध्यक्षा बबिता चोपड़ा के नेतृत्व में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। टीपीएफ साउथ ज़ोन के अध्यक्ष विक्रम कोठारी ने सभा को संबोधित करते हुए फोरम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और 'SHINE' की व्याख्या की। उन्होंने नवगठित टीम को शपथ दिलाई। नव-निर्वाचित अध्यक्षा प्रमीला जैन ने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए सभी को धन्यवाद दिया, आगामी वर्ष की कार्य-योजना प्रस्तुत की तथा फोरम और उसके सदस्यों को मजबूत करने के अपने विज़न को साझा किया। मुख्य अतिथि राजस्थान रत्न कैलाश मल दुगड़ ने अपने संबोधन में नई अध्यक्षा प्रमीला जैन को प्रोत्साहित किया। मुनि मोहजीत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि व्यक्तिगत पदों से ऊपर हमेशा संघ को रखना चाहिए। उन्होंने नवगठित टीम को आध्यात्मिक आशीर्वाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जयेश डागा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नव-सचिव गौरव सुराणा ने प्रस्तुत किया।