संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
मुनि कोमल कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु के 223वें चरमोत्सव पर तेरापंथ भवन दाहोद में धम्म जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उदयगढ़ के पितलिया परिवार एवं दाहोद के श्रावक-श्राविकाओं ने सुमधुर संगान के द्वारा धम्म जागरण में समां बांध दिया। मुनिश्री ने भी आचार्यश्री भिक्षु के प्रति अपनी भावभरी श्रद्वांजलि गीतिका के द्वारा प्रस्तुत की।