संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
गंगाशहर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुनि कमलकुमारजी ने प्रोफेशनल्स को समाज व संघ की सेवा करने तथा आत्मकल्याण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि टीपीएफ के सदस्य सक्रियता से कार्य करते हुए बीकानेर का नाम धर्मसंघ व समाज में आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नवमनोनीत अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने किया। राष्ट्रीय सह मंत्री राकेश सुतरिया ने रतनलाल छलाणी को टीपीएफ बीकानेर का अध्यक्ष घोषित किया और नवमनोनीत अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने मंत्रिमंडल की घोषणा की। उन्होंने एडवाइजरी बोर्ड के लिए एडवोकेट बच्छराज कोठारी, एडवोकेट गणेशमल बोथरा, डॉ. गुलाब बोथरा, डॉ. जतनलाल बाफना, डॉ. जेठमल मरोटी, एडवोकेट नारायण चोपड़ा, सीए सोहनलाल बैद; उपाध्यक्ष के लिए एमबीए प्राशु दफ्तरी, एडवोकेट विद्या चौरडिया, इंजीनियर कुशल बोथरा; सचिव के लिए इंजीनियर अजीत संचेती सहित संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की। राष्ट्रीय सह सचिव राकेश सुतरिया ने अध्यक्ष एवं पूरी कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए हर्ष की बात है कि नई टीम उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमारजी के सान्निध्य में शपथ लेकर अपने आयामों को पूरा करेगी। सेंट्रल जोन के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गांधी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर टीपीएफ अब और अधिक सक्रियता से कार्य करेगी। आचार्य श्री महाप्रज्ञजी ने टीपीएफ को रत्नों की माला की उपमा दी थी और कहा था कि इसमें समाज के रत्न जुड़ते रहें। आचार्य श्री महाश्रमणजी ने विशेष रूप से बुद्धिजीवी वर्ग को धर्मसंघ के संस्कार और धर्मानुरागी बनकर मानवता के उत्थान के कार्य करने का लक्ष्य दिया है।
सेंट्रल जोन के सह सचिव मनोज चोपड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गंगाशहर में एक बड़ा शिक्षा केंद्र बनकर तैयार हो रहा है। आभार ज्ञापन पूर्व महापौर एवं पूर्व अध्यक्ष नारायण चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन देवेंद्र डागा ने किया। अतिथियों का सम्मान श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।