223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

श्रीडूंगरगढ़

223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

भिक्षु चेतना वर्ष के अवसर पर 'भिक्षु भावांजलि – एक संगीतमय श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन साध्वी संगीतश्रीजी एवं साध्वी डॉ. परमप्रभाजी के सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशाल भिक्षु भजन संध्या में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हुई। मुख्य कलाकार पुलकित बरडिया (दिल्ली) ने अपनी मधुर प्रस्तुति से वातावरण को भावविभोर कर दिया। साथ ही साध्वी संगीतश्रीजी, साध्वी कर्तव्ययशाजी, साध्वी श्रेयसप्रभाजी, स्वरलहरी टीम श्रीडूंगरगढ़, सुमित बरडिया, पारुल लूनिया, बोथरा ब्रदर्स, अंजू पारख, संजय झाबक, मोहनलाल सेठिया तथा तेयुप टीम सहित अनेक कलाकारों ने अपने सुरों से संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। तेयुप सदस्य सुमित श्यामसुखा ने अपनी अद्भुत चित्रकला द्वारा आचार्य भिक्षु की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। यह आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल टीम के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। महेंद्र, जितेंद्र मालू परिवार द्वारा यह कार्यक्रम प्रायोजित किया गया। संयोजन अध्यक्ष विक्रम मालू एवं उपाध्यक्ष रजत सिंघी ने किया।