संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक महामना आचार्य भिक्षु के 223वें चरमोत्सव पर तेरापंथ सभा, तेयुप एवं महिला मंडल द्वारा तेरापंथ भवन राउरकेला में धम्म जागरण का आयोजन किया गया। अभातेममं द्वारा सितंबर माह की कार्यशाला के तहत 13 घंटे का 'ओम् भिक्षु जय भिक्षु' जाप महिला मंडल द्वारा किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता दूगड़ ने सभी को तेरापंथ प्रबोध कंठस्थ करने का आहवान किया। मंत्री नीतू कोठारी ने आभार ज्ञापन किया।