संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
तेरापंथ के आद्यप्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के पावन चरणों में श्रद्धासिक्त अभिवंदना स्वरूप 'भिक्षु धम्म जागरण' का आयोजन तेरापंथ भवन, नागपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक ॐ भिक्षु - जय भिक्षु जप के साथ हुआ। परिषद् के सदस्यों ने महामना आचार्य भिक्षु को श्रद्धासुमन अर्पित किए और अपने भावपूर्ण भजनों से संपूर्ण वातावरण को भिक्षुमय बना दिया। सभी ने सामूहिक रूप से आचार्य भिक्षु को समर्पित गीतों का संगान किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् एवं कार्यकारिणी सदस्य, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारी तथा श्रावक समाज की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।