वॉइस ऑफ़ तेरापंथ बैंगलोर' के सेमी फाइनल में गूंजे श्रद्धा स्वर

संस्थाएं

गांधीनगर, बैंगलोर।

वॉइस ऑफ़ तेरापंथ बैंगलोर' के सेमी फाइनल में गूंजे श्रद्धा स्वर

तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दि वर्ष के अंतर्गत तेरापंथ सभा गांधीनगर बैंगलोर के तत्वावधान में गतिमान वॉइस ऑफ तेरापंथ के सेमी फाइनल का प्रथम चरण का तेरापंथ सभा भवन गांधीनगर में आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि डॉ पुलकित कुमार जी के सन्निध्य में आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से यह आयोजन प्रारंभ हुआ। बैंगलोर स्तरीय इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण के चयनित 42 प्रतिभागियों में से 21 ने सेमीफाइनल राउंड एक में आचार्य भिक्षु एवं आचार्य तुलसी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 9 से 15 वर्ष के 6 बालक बालिकाओं ने प्रस्तुति दी जिनमें से शशांक जैन, प्रांजल भंडारी एवं रीत मेहर का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। 16 से 50 वर्ष के 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमें से हर्ष पगारिया, मनीषा भंसाली, निकिता बरड़िया, नूतन बेंगानी, प्रज्ञा दुधेड़िया एवं दिशा एन का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। निर्णायक की भूमिका अशोक सुराणा एवं ललित सेठिया ने निभाई । मुनि पुलकित कुमारजी ने उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन से बैंगलोर की अनेक नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएगी । मुनि आदित्य कुमारजी ने आराध्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा अर्पण की। इससे पूर्व सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने सभी का स्वागत किया। गायक मनीष पगारिया एवं प्रज्ञा संगीत सुधा के सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन के प्रभारी नवनीत मुथा ने अपने विचार व्यक्त किए। विजेता प्रतिभागी, सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक गणों का सम्मान अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित कोठारी ने किया तथा तकनीकी सहयोग गगन बरडिया, दीक्षित सोलंकी ने दिया। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया ।