संस्थाएं
भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा 223वें भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा टाउन हॉल सुखाड़िया रंगमंच में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सूरत से समागत गायिका अभिलाषा बांठिया और पंजाब से गायक दर्शन चौपड़ा ने अपने सुमधुर गीतों से पूरे ऑडिटोरियम को भिक्षु स्वामी के रंग में रंग दिया। मंगलाचरण याशिका राठौड़ द्वारा किया गया। इसके बाद प्रबंध मंडल द्वारा गीत की प्रस्तुति की गई। उदयपुर से सरगम की सेमी-फाइनलिस्ट टीम लेक सिटी सुर सम्राट द्वारा भी गीत प्रस्तुति दी गई। स्वागत उद्बोधन तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरड़िया ने किया। सभा अध्यक्ष कमल नाहटा ने पूरी टीम को बधाई और कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन मंत्री विनीत फूलफगर ने किया और आभार उपाध्यक्ष साजन मांडोत ने किया। इस अवसर पर तेयुप प्रबंध मंडल सहित सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। समापन सम्मान के पश्चात जाप के साथ हुआ।