223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

श्रीडूंगरगढ़

223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद एवं किशोर मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भिक्षु चरमोत्सव पर सामूहिक जप 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' का आयोजन मालू भवन में साध्वी संगीतश्री जी एवं डॉ. साध्वी परमप्रभा जी के सान्निध्य में किया गया। इस आयोजन में हरीश डागा एवं युवराज चोपड़ा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, पदाधिकारी, सदस्य, किशोर मंडल संयोजक मुदित पुगलिया तथा सहसंयोजक विशाल बोथरा, तनिश छाजेड़ और ऋषभ झाबक उपस्थित रहे।