संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा महामना आचार्य श्री भिक्षु के 223वें भिक्षु चरमोत्सव एवं जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन गंगेज गार्डन तेरापंथी चेरिटेबल ट्रस्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ, तत्पश्चात सभी ने पाँच मिनट तक 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जाप किया। सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना एवं तेयुप अध्यक्ष आदेश चौरड़िया ने महामना भिक्षु को स्मरण करते हुए उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभा, महिला मंडल, टीपीएफ, अणुव्रत समिति हावड़ा, किशोर मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ मंडल, अर्हम मंडल, परिषद् की महाश्रमण भजन मंडली सहित श्रावक समाज ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपनी श्रद्धा सुमधुर भजनों के माध्यम से व्यक्त की। सभी ने अपने मधुर स्वरों से भक्ति संध्या को रस और रंग से भर दिया, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक आनंद से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री अमित बेगवानी ने किया तथा उपस्थित सभी का आभार संयोजक नीरज बांठिया ने व्यक्त किया।