नि:शुल्क दंत जाँच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

उत्तर कोलकाता।

नि:शुल्क दंत जाँच शिविर का आयोजन

उत्तर कोलकाता। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप उत्तर कोलकाता द्वारा The Aryans School में नि:शुल्क दंत चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 350 छात्रों की जाँच की गई। यह आयोजन RDB Foundation और सुंदरलाल कुसुमदेवी दुगड़ जैन डेंटल कॉलेज के सहयोग से सम्पन्न हुआ। तेयुप उत्तर कोलकाता के कोषाध्यक्ष बिनोद आंचलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।