नगर श्रेणी में देश में प्राप्त किया तृतीय स्थान

संस्थाएं

गाजियाबाद।

नगर श्रेणी में देश में प्राप्त किया तृतीय स्थान

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में अहमदाबाद कोबा में अणुव्रत विश्व भारती के 76वें अणुव्रत अधिवेशन में अणुव्रत समिति, गाजियाबाद को नगर श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अणुविभा के मुख्य प्रबंध न्यासी तेजकरण सुराणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दुगड, उपाध्यक्ष डॉ कुसुम लुनिया, महामंत्री मनोज सिंघवी, निवर्तमान महामंत्री भीखम सुराणा आदि पदाधिकारियों के द्वारा समिति को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसे गाजियाबाद अध्यक्ष विशाल संचेती, मंत्री अनिल लूनिया, संगठन मंत्री मधु बेंगानी, सहमंत्री नीतू सुराना, स्नेहलता छाजेड, निवर्तमान अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी कुसुम सुराना, परामर्शक डॉ धनपत लूनिया, विजयराज सुराना आदि ने सम्मिलित रूप से ग्रहण किया। इस अवसर विशाल संचेती द्वारा गाजियाबाद के कार्यक्रमों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। प्रकृति के प्रहरी शॉर्ट कट वीडियो की प्रस्तुति में अणुव्रत समिति गाजियाबाद को सांत्वना पुरस्कार मिला।