गुरु दर्शन यात्रा सम्पन्न

संस्थाएं

गोरेगांव, मुंबई।

गुरु दर्शन यात्रा सम्पन्न

मुनि कुलदीप कुमार जी की प्रेरणा से श्रावक समाज गुरु दर्शन के लिए संघ लेकर गुरु चरणों में पहुंचा। सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सामूहिक खमत खामणा का क्रम सम्पादित किया। वरिष्ठ श्रावक हस्तीमल राठौड़ ने समाज की गतिविधियों की जानकारी श्री चरणों में प्रेषित करते हुए मुनि कुलदीप कुमारजी के चातुर्मास में हुई तपस्या एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान दी। महिला मंडल अध्यक्ष डिंपल हिरण ने गीतिका की प्रस्तुति दी। गुरुदेव ने चातुर्मास का लाभ लेने एवं संघ की सेवा करने की प्रेरणा दी। सदस्यों ने मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी, साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी, साध्वीवर्या श्री संबुद्धयशा जी की भी सेवा उपासना कर प्रेरणा प्राप्त की। इस संघ को सफल बनाने में सभा कोषाध्यक्ष पारस सांखला एवं सभा, युवक परिषद्, महिला मंडल, ज्ञान शाला परिवार, कन्या मंडल एवं पूरे समाज से सराहनीय सहभागिता एवं सहयोग रहा।