संस्थाएं
'Mock Stock Event' का हुआ आयोजन
शेयर बाजार की रणनीति और व्यापारिक निर्णय क्षमता को समझने हेतु तेरापंथ युवक परिषद, किलपॉक के तत्वावधान में 'Bull vs Bear' मॉक स्टॉक ट्रेडिंग इवेंट का आयोजन हुआ। इस संयुक्त आयोजन में तेरापंथ किशोर मंडल, किलपॉक एवं दक्षिण मुंबई के 47 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुनि जयेशकुमार जी ने कहा — 'युवा पीढ़ी को धार्मिक चेतना के साथ व्यावहारिक जीवन की समझ भी आवश्यक है। व्यापार में नैतिकता और विवेक का समन्वय ही सफलता का सूत्र है।' इवेंट में प्रतिभागियों ने लाइव समाचारों के आधार पर अपनी निवेश रणनीतियाँ बनाईं। 9 कंपनियों के शेयरों की कीमतें वास्तविक समय में बदलती रहीं, जिससे प्रतिभागियों को असली ट्रेडिंग माहौल का अनुभव मिला। कार्यक्रम संयोजक हर्ष डूंगरवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में वित्तीय साक्षरता, निर्णय क्षमता और त्वरित सोच का विकास करना था। अंत में दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों को 'बाज़ार का बादशाह' घोषित कर सम्मानित किया गया। आयोजन में मुम्बई से तन्मय, हर्ष, कौशिक, मुदित, दिशांत आदि किशोरों का विशेष योगदान रहा।