प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष संपन्नता समारोह का आयोजन

संस्थाएं

दिल्ली।

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष संपन्नता समारोह का आयोजन

बहुश्रुत परिषद के सम्मानित सदस्य मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष संपन्नता समारोह का भव्य आयोजन ओसवाल भवन, शाहदरा (दिल्ली) में हुआ। मुनिश्री ने प्रेक्षाध्यान को जीवन विकास और निर्जरा का साधन बताते हुए प्रेक्षा ध्यान का प्रयोग करवाया तथा नियमित रूप से ऐसे प्रयोग करने की प्रेरणा दी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने स्वागत भाषण देते हुए प्रेक्षाध्यान की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर सभी ने प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा पचास वर्ष पूर्व प्रदत्त इस अवदान को संपूर्ण मानवता के लिए हितकारी बताया। प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया तथा दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षिका राज गुनेचा ने किया। आयोजन में शाहदरा सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघी का विशेष सहयोग रहा। अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष ने भी प्रासंगिक विचार रखे। अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।