संस्थाएं
राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैस्ट 2025 की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता कोबा, अहमदाबाद में आयोजित हुई। जिसमें अणुव्रत समिति गाजियाबाद की प्लेटिनम वैली इंटरनेशनल स्कूल को ग्रुप सॉन्ग जूनियर और ग्रुप सॉन्ग सीनियर में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर सोलो सॉन्ग में भी DLF स्कूल को देश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अणुव्रत अधिवेशन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया।