संस्थाएं
जैन विद्या परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उत्साह से संपन्न
जलगांव। तेरापंथ सभा जलगांव के अंतर्गत जैन विद्या परीक्षा भाग 1 से 4 ऑनलाइन, भाग 5 से 7 ऑनलाइन एवं भाग 8 से 9 ऑफलाइन सानंद संपन्न हुई। निरीक्षक के रूप में स्थानीय सभा अध्यक्ष पवन सामसुखा, उपाध्यक्ष नोरतमल चौरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष विनीता समदड़िया, युवक परिषद अध्यक्ष पंकज सुराणा, T.P.F.अध्यक्ष खुशबू बाफना, टेक्निकल विजन प्रमुख उमेश सेठिया व केंद्र व्यवस्थापिका भारती श्यामसुखा की उपस्थिति में प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया। जलगांव क्षेत्र में परीक्षा हेतु कुल 103 फॉर्म भरे गए, जिनमें से 98 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उमेश सेठिया ने परीक्षाओं के लिए सेन्ट्रोनिक्स का स्थान उपलब्ध करा कर सहयोग दिया।