रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

कांटाबांजी।

रक्तदान शिविर का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। यह विशाल रक्तदान शिविर स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के आयोजन में तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ। परिषद के अध्यक्ष मनीष जैन की अध्यक्षता में और अंकित जैन एवं निखिल जैन के संयोजन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। परिषद के मंत्री श्रेयांश जैन ने बताया कि मुख्य अतिथियों के रूप में रायपुर (छत्तीसगढ़) के निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया, रायपुर नगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र जैन, स्थानीय विधायक लक्ष्मण बाग, पूर्व विधायक हाजी अयूब खान और नगरपाल बरियाम सिंह सलूजा उपस्थित रहे। विधायक लक्ष्मण बाग ने तेरापंथ युवक परिषद की इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर में डॉ. गोविंद अग्रवाल और उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 375 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 30 से अधिक जोड़े भी शामिल थे। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष युवराज जैन, मंत्री सुमित जैन, महिला मंडल से अध्यक्षा बिंदिया जैन, सचिव सपना जैन और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। रक्तदान शिविर के संयोजक अंकित जैन और निखिल जैन के साथ सह-संयोजक गौरव जैन, अविनाश जैन, यश जैन, मयंक जैन सहित अन्य सदस्यों ने पूरी तैयारी और संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय ओडिशा ब्लड बैंक के तकनीशियन और कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस रक्तदान शिविर के प्रायोजक जैन ब्रदर्स, जैन किंग क्वालिटी सप्लायर्स, अनिल जैन, बिकाश जैन, तुलसी नेक्स्ट और गौतम प्रसाद जैन (बेलपाड़ा) थे। अंत में आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन ने किया।