मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

संस्थाएं

तिरुपुर।

मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तिरुपुर द्वारा जैन तेरापंथ भवन में सरदारशहर निवासी एवं इरोड प्रवासी मुमुक्षु हनुमानमल दुगड़ के सम्मान में मंगल भावना एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ।
मुमुक्षु दुगड़ ने अपने वक्तव्य में बताया कि उन्होंने धर्मसंघ की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और संयम धारण हेतु निरंतर प्रयासरत रहे। शुभ योग के समन्वय पर आचार्य श्री महाश्रमण जी ने उन्हें मुमुक्षु के रूप में स्वीकार कर दीक्षा की आज्ञा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल द्वारा गीतिका से हुआ, जिसके बाद अध्यक्ष अनिल आंचलिया ने स्वागत भाषण दिया।
महिला मंडल अध्यक्ष सरिता श्यामसुखा, परिषद अध्यक्ष श्रेयांश नाहर, विनोद बांठिया एवं जितेंद्र भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। भंसाली ने श्री दुगड़ का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे दो दशकों से तप-त्याग की साधना में रत हैं और वर्तमान में उनका सातवां वर्षीतप चल रहा है। उपासिकाओं मधु कोठारी, उषा डागा और संतोष आंचलिया ने मंगलकामनाएँ दीं। चेतन बरडिया ने देश-विदेश के संस्कारकों की ओर से भावनाएँ व्यक्त कीं, जबकि शांतिलाल झाबक ने मुक्तक प्रस्तुत किया। सभा मंत्री मनोज भंसाली ने आभार ज्ञापन किया और कार्यकारिणी द्वारा मोमेंटो प्रदान कर दुगड़ जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र भंसाली ने कुशलता से किया।