संस्थाएं
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का सफल हुआ आयोजन
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित और अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। सप्ताहभर चलने वाले इन कार्यक्रमों का आयोजन बहुश्रुत मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में ओसवाल भवन, विवेक विहार सहित दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर किया गया। अणुव्रत प्रेरणा दिवस व अणुव्रत गीत महासंगान दिवस के प्रथम दिवस का आयोजन ओसवाल भवन में समिति सदस्यों के अणुव्रत गीत महासंगान से हुआ। बहुश्रुत मुनि उदित कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में समाज के सभी वर्गों, जातियों, साहित्यकारों और प्रबुद्ध व्यक्तियों को अणुव्रत से जोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अणुव्रत आंदोलन की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि पूर्व में कई राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवी और साहित्यकार जुड़े हुए थे, लेकिन वर्तमान में इसे और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है। अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने अणुव्रत के महत्व और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के गणमान्य सदस्य, तेरापंथी समाज के प्रतिनिधि और स्वर संगम में पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी उपस्थित थे। इसी दिन अणुव्रत संस्कार केंद्र के शुभारंभ बैनर का लोकार्पण भी मुनिश्री के सान्निध्य में किया गया।
अहिंसा दिवस का आयोजन महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट पर किया गया। अणुव्रत प्रार्थना और आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित अहिंसा गीत का संगान हुआ। इस अवसर पर विधायक डॉ. अनिल गोयल और अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने अहिंसा और संयम के महत्व पर अपने विचार साझा किए।सांप्रदायिक सौहार्द दिवस और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन ओसवाल भवन में हुआ, जिसमें पारसी, बौद्ध, ईसाई, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ब्रह्माकुमारी और आर्य समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर नैतिकता, संयम और मानवता का संदेश देता है।
पर्यावरण शुद्धि दिवस के तहत यमुना घाट पर स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अणुव्रत समिति के सहयोग से नगर निगम और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की। नशा मुक्ति दिवस और अणुव्रत संस्कार केंद्र का शुभारंभ गोकलपुर गंगा विहार में किया गया। नशामुक्ति रैली स्कूलों से प्रारंभ होकर अणुव्रत संस्कार केंद्र में संपन्न हुई। अणुव्रत समिति अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने कहा कि युवा नशे और मोबाइल की लत से प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में अणुव्रत संस्कार केंद्र जागरूकता और शिक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। कार्यक्रम में विद्यालयों के विद्यार्थी, महिलाएं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।