मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

संस्थाएं

राँची

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में राँची में रक्तदान अमृत महोत्सव 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाइयों, रेलवे आरपीएफ, सामाजिक संस्थाओं, सरकारी और निजी संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, विश्वविद्यालयों, ब्लड बैंक और स्वयं परिषद् के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया। राँची और आसपास के जिलों में कुल 20 शिविर और पूरे झारखंड में 40 से अधिक शिविर आयोजित किए गए, जिनमें राँची जिले में 500 से अधिक और पूरे झारखंड में 1200 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के आयोजन में झारखंड के सभी ब्लड बैंक के मुख्य अधिकारी, समन्वयक, डॉक्टर, मेडिकल टीम और तकनीकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। राँची में सांसद महोदय के सहयोग से उनके आवास पर भी शिविर लगाया गया। इसके अतिरिक्त IIM राँची, YBN यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, कोटा एजुकेशन क्लास लालपुर, जेब्रोनिक्स पीपी कंपाउंड, सदर, हेल्थ पॉइंट और सेवा सदन ब्लड बैंक में भी शिविर आयोजित किए गए। लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और सभी को अभातेयुप एवं ब्लड बैंक की ओर से सम्मान और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद् के साथ श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल संघ राँची, श्री तेरापंथी सभा राँची, साधुमार्गी जैन संघ राँची, श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक संघ, तेरापंथ महिला मंडल आदि के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान शिविर के संचालन और प्रबंधन में अमरचंद बैंगानी, घेवरचंद नाहटा, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष अमित बैंगानी के निर्देशन में अनेकों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। राँची और आसपास के रक्तदान शिविरों के आयोजन में झारखंड प्रभारी सिद्धार्थ चौरड़िया का विशेष सहयोग रहा, जबकि शिविर के प्रबंधन और संयोजन में मुख्य रूप से विशाल दस्सानी, ललित सेठिया, विकास नाहटा और सुरेश नाहटा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।