संस्थाएं
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक साथ 7 स्थानों पर सम्पन्न हुआ। तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा के अध्यक्ष आदेश चौरड़िया एवं उपाध्यक्ष विक्रम भंडारी ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को जागरूक करना एवं अधिक से अधिक लोगों को जीवनदायिनी सेवा से जोड़ना था। परिषद् के युवाओं की निष्ठा, संयोजकों की सक्रियता तथा दाताओं की भावना से कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक रूप लिया। इस पवित्र कार्य को क्षेत्र के विभिन्न स्थान आइडल ग्रांड, क्लबटाऊन रिवर्डल, गैंगस गार्डन, विक्रम विहार, विवेक विहार, ईओरा एवं जैन ट्यूटोरियलस में आयोजित किया गया, रक्तदाताओं ने भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई एवं 274 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम की सफलता के पीछे परिषद् के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, संयोजकों एवं स्वयंसेवकों का अथक परिश्रम रहा। साथ ही प्रायोजकों, सहयोगियों एवं समर्थकों का सहयोग इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने में महत्वपूर्ण रहा। इस अभियान को सफल बनाने में साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, प्रोफेशनल फोरम और अणुव्रत समिति हावड़ा का भी सक्रिय सहयोग मिला। सहमंत्री एवं प्रभारी भानु प्रताप चोरड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।