मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

संस्थाएं

नालासोपारा

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेयुप नालासोपारा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव अमृत महोत्सव 2.0 एवं अभातेयुप के गौरवशाली 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 3 स्थानों पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक पारस बाफना एवम रमेश ढालावत ने किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन तेयुप अध्यक्ष अमित मेहता की अध्यक्षता में कमला उदयलाल मेहता परिवार ने किया। एमबीडीडी संयोजक किशन कोठारी, मनोज सोलंकी, भावेश गुंदेचा, पंकज खाब्या के निर्देशन में 3 कैंप में 366 यूनिट्स रक्त संग्रह कर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विधायक राजन नायक, मनोज बारोट सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पधारकर शिविर का अवलोकन किया और तेरापंथ समाज और एमबीडीडी टीम की इस मानव सेवा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। सभा संरक्षक मिश्रीमल चोरड़िया, सभा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश धाकड ने स्वागत किया एवं आभार ज्ञापन जितेश हिरण ने किया।
अभातेयुप से शाखा प्रभारी मनीष रांका, हेमंत धाकड, विजय धाकड ने उपस्थित होकर टीम का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तेरापंथ सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल ने अपने श्रम का नियोजन करते हुए कार्य किया। ब्लड बैंक के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम का अभिवादन मनोज सोलंकी और किशन कोठारी ने किया। एमबीडीडी टीम और सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन जितेश हिरण, मनोज सोलंकी, मुकेश मेहता ने किया। तेयुप मंत्री उमेश कोठारी ने पधारे हुए सभी गणमान्य अतिथि, प्रायोजक एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। एमबीडीडी कार्यक्रम के फोटो और वीडियो ग्राफी के लिए उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने अपना श्रम और योगदान दिया।