भुवनेश्वर

संस्थाएं

भुवनेश्वर

भुवनेश्वर

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर द्वारा जगन्नाथ पुरी धाम में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ उड़ीसा के राज्यपाल हरि बाबू कामबापति एवं सांसद डॉ. संबित पात्रा के करकमलों से हुआ। उद्घाटन समारोह के पश्चात आयोजित रक्तदान शिविर में 383 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। SCS कॉलेज की संपूर्ण फैकल्टी टीम, प्रिंसिपल, शिक्षकों और वॉलंटियर्स ने शिविर संचालन में अनुकरणीय भूमिका निभाई। तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर ने इसी अभियान के अंतर्गत कुल
12 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया, जिनमें 1275 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। यह अवसर परिषद के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा, क्योंकि पहली बार किसी शिविर का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया गया, वहीं सांसद डॉ. संबित पात्रा ने स्वयं रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कन्वीनर सिद्धार्थ चौरडिया, मंत्री सौरव बेताला, कोषाध्यक्ष दिलीप मनौत एवं को-कन्वीनर मोहित दूगड़ सहित पूरी टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा। साथ ही, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल, परिषद के सलाहकारों एवं पदाधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।