शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

विजयनगर, बेंगलुरु।

शपथ ग्रहण समारोह

विजयनगर, बेंगलुरु। तेरापंथ भवन, विजयनगर में टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट की नई कार्यकारिणी (कार्यकाल 2025–26) का शपथ ग्रहण समारोह साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ अध्यक्ष ललित बैंगानी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नवगठित टीम में डॉ. प्रकाश छाजेड़ और संजय मालू उपाध्यक्ष, कौशल खटेड़ मंत्री, आशीष सिंघी संगठन मंत्री, दीक्षा जैन, सुमित धारेवा, दीपिका जैन एवं विवेक सेठिया सहमंत्री, आशुतोष नाहर कोषाध्यक्ष और दीपिका जैन संयुक्त कोषाध्यक्ष के रूप में घोषित किए गए। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मंडोत ने अपने वक्तव्य में टीपीएफ की आवश्यकता, उद्देश्यों और समाज तथा प्रोफेशनल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने नई टीम को समाज और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर रहने का संदेश दिया। साध्वी संयमलता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीपीएफ के सदस्य आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़े रहकर व्यावसायिक प्रगति और सामाजिक सेवा – दोनों में संतुलन बनाए रखें। इस अवसर पर 15 से अधिक तपस्वियों का सम्मान कर उनके तपोबल का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों ने परिचय सत्र के माध्यम से एक-दूसरे से परिचय कराते हुए आपसी नेटवर्किंग को सशक्त किया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ मंत्री कौशल खटेड़ ने सुचारु रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दीक्षा जैन ने प्रस्तुत किया। समारोह में एम. सी. बलडोटा, पुष्पराज चोपड़ा, जितेंद्र आंचलिया, मंगल कोचर, कमलेश चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।