अनेकांतवाद कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

अनेकांतवाद कार्यशाला का आयोजन

बालोतरा
अभातेममं के निर्देशानुसार रूपांतरण Make your life happy through श्री रूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन साध्वी मंजुयशा जी के सान्‍निध्य में किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र व प्रेरणा गीत का संगान महिला मंडल की बहनों के द्वारा किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। साध्वी चिन्मयप्रभा जी ने कहा कि भगवान महवीर ने अनेक सिद्धांत दिए हैं जैसेअहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांतवाद आदि जो अहिंसा अपरिग्रह को अपनाता है, वही अनेकांतवाद का जीवन जी सकता है। इस कार्यशाला में साध्वी मंजुयशा जी ने भी अनेकांत विषय पर चर्चा की और साथ ही बहनों को रास्ते की सेवा की प्रेरणा दी और नववधुओं को जोड़ने की भी प्रेरणा दी। इस अवसर पर परामर्शक नारायणी देवी छाजेड़, लुणीदेवी गोलेच्छा, पीपी देवी ओस्तवाल, उपाध्यक्ष चंद्रा बालड़, रानी बाफना, सहमंत्री रेखा बालड़, कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा, प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा, कन्या मंडल प्रभारी श्‍वेता सालेचा सहित अनेक सदस्यगण एवं अन्यजन लगभग 80 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा ने किया।