संस्थाएं
गुरु दर्शन कर लौटा त्रिदिवसीय गुरु कृतज्ञता यात्रा संघ
साध्वी पुण्ययशा जी की प्रेरणा से श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, राजराजेश्वरी नगर के तत्वावधान में त्रिदिवसीय 'गुरु कृतज्ञता यात्रा संघ–2025' का आयोजन हुआ। यह यात्रा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शनार्थ अहमदाबाद पहुँची। सभाध्यक्ष राकेश छाजेड़, मंत्री गुलाब बाँठिया, पदाधिकारीगण एवं अन्य सभा-संस्थाओं के लगभग 130 सदस्य गुरु चरणों में उपस्थित हुए।
सभाध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में क्षेत्र में चल रही गतिविधियों, जप–तप एवं आगामी चातुर्मास हेतु निवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने साध्वी विनीतयशा जी और साध्वी बोधिप्रभा जी की तपस्या की जानकारी भी दी। मंत्री गुलाब बाँठिया ने संवत्सरी संबंधी सामूहिक खमतखामणा करवाया।
आचार्य प्रवर ने राजराजेश्वरी नगर सभा की सक्रियता की सराहना करते हुए ज्ञानशाला के संवर्धन पर विशेष बल दिया, इसे बाल-संस्कारों का सशक्त माध्यम बताया। साथ ही मुमुक्षु निर्माण की भावना को प्रोत्साहित किया और भिक्षु त्रिशताब्दी जन्म वर्ष को 'भिक्षु चेतना वर्ष' के रूप में सार्थक रूप से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने तेरापंथ प्रबोध और भिक्षु विचार दर्शन के स्वाध्याय द्वारा आत्मशुद्धि का संदेश दिया तथा सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमुनि श्री महावीरकुमार जी ने सभा के कार्यों की प्रशंसा की
और साधना शिविर में सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभा जी ने साध्वी पुण्ययशा जी के श्रम की सराहना करते हुए मुमुक्षु निर्माण में प्रयास बढ़ाने की प्रेरणा दी। साध्वी संबुद्धयशा जी ने चातुर्मास से संबंधित जानकारी प्राप्त की और सभी को साधना में अग्रसर रहने का संदेश दिया।
इस यात्रा के मुख्य प्रायोजक नोहर (भादरा) निवासी एवं बेंगलुरु प्रवासी सारिका–सुनिल–ऋतिक नाहटा परिवार रहे। सभाध्यक्ष ने उनके सहयोग की सराहना करते हुए मंगलकामनाएँ दीं। यात्रियों ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर, अक्षरधाम आदि तीर्थ क्षेत्रों का भ्रमण किया।
संघ में पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, मनोज डागा, छतरसिंह सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु बोथरा, तेयुप एवं तेममं के सदस्य सम्मिलित रहे। संयोजक राजेश छाजेड़ एवं सह–संयोजक सरोज आर. बैद, दिनेश मरोठी, सुशील भंसाली, बिकास छाजेड़ आदि ने यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित किया।