संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

फरीदाबाद।

संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद। तेरापंथ युवक परिषद, फरीदाबाद द्वारा ' Pedal for a Purpose – Sunday on Cycle' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साइकिल राइड का उद्देश्य समाज में रक्तदान जागरूकता फैलाना और नशा मुक्त युवा अभियान को प्रोत्साहित करना रहा। राइड का प्रारंभ तेरापंथ भवन से हुआ और यह अणुव्रत मार्ग होते हुए टाउन पार्क पर संपन्न हुई। इस अवसर पर योग ग्रुप, रनिंग ग्रुप, विभिन्न सोशल ग्रुप्स और सामान्य नागरिकों को भी साथ जोड़ा गया। किशोर मंडल के साथियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा टाउन पार्क में उपस्थित युवाओं और किशोरों को विशेष प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत समिति ने भी नशा मुक्ति के प्रेरक संदेश प्रस्तुत किए। इस अवसर पर टीपीएफ, अणुव्रत समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।