संस्थाएं
स्पिरिचुअल स्टॉक इन्वेस्टमेंट प्रतियोगिता का आयोजन
विजयनगर, बैंगलोर। साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल विजयनगर द्वारा रोचक प्रतियोगिता स्पिरिचुअल स्टॉक इन्वेस्टमेंट का तेरापंथ भवन विजयनगर में आयोजन किया गया। साध्वी संयमलता जी ने कहा कि नई पीढ़ी को जैन धर्म की परंपरा एवं तेरापंथ धर्म संघ के इतिहास को समझने का सरल एवं सुगम मार्ग है प्रतियोगिता। टी के एम एवं टी वाई पी ने नये तरीके से अच्छा कम्पटीशन करवाया है ऐसे ही सभी प्रतिभागी उत्साह एवं उमंग के साथ आगे बढ़ते रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनको पूर्व प्रेषित प्रश्नोत्तर के आधार पर विभिन्न राउंड मे प्रश्न पूछे गये जिसका कांसेप्ट शेयर मार्केट से जुडा हुआ था। प्रथम टीम अहिंसा इक्विटिस, द्वितीय टीम प्रेक्षा वेंचर, तृतीय टीम मर्यादा कैपिटल सहित सभी टीमों को प्रायोजक मनोहरलाल, राकेश, मुकेश बाबेल परिवार द्वारा परितोषित दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साध्वी रौनकप्रभा जी का मार्गदर्शन रहा। संयोजक एवं होस्ट प्रिंस मांडोत, टी के एम संयोजक दर्शन बाबेल, सहसंयोजक रिदम चावत, हर्ष मांडोत सहित रौनक गाँधी का विशेष श्रम रहा।