संस्थाएं
'हिट युवा फिट युवा– संडे ऑन साइकिल' अभियान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् निर्देशित तेयुप श्रीडूंगरगढ़ द्वारा 'Hit Yuva Fit Yuva – Sunday on Cycle' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। साइक्लोथॉन का मुख्य संदेश रहा – 'नशा मुक्त हो देश'। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी संगीतश्रीजी के मंगल पाठ से हुआ एवं रैली मुख्य बाजार से होते हुए मालू भवन पहुंची। संयोजक रौनक पारख ने बताया इस मौके पर युवाओं ने एक साथ मिलकर समाज में फिटनेस, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति का संदेश दिया। साइकिल पर निकले युवाओं का उत्साह और ऊर्जा आकर्षण का केंद्र रही। सह संयोजक गौरव बोथरा ने बताया इस आयोजन में यह संदेश प्रमुख रहा कि – 'स्वस्थ जीवन शैली ही सशक्त राष्ट्र की पहचान है'। युवाओं ने आह्वान किया कि नई पीढ़ी नशा छोड़कर खेलकूद और व्यायाम को अपनाए, ताकि देश सशक्त और समृद्ध बन सके। मालू भवन में डॉ साध्वी परमप्रभाजी ने प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया एवं साध्वी संगीतश्रीजी ने सभी प्रतिभागियों को मंगल प्रेरणा दी। कार्यकम का समापन मंगल पाठ से हुआ। इस आयोजन के प्रायोजक विनोद कुमार अरिहंत बाफना रहे। अध्यक्ष विक्रम मालू ने इस सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता सुनील तावणीया, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, MBDD संयोजक ईश्वर चौरड़िया, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेरापंथ युवक परिषद्, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति आदि समाज के लोगों की सक्रियता रही।