संस्थाएं
वॉयस ऑफ तेरापंथ – बैंगलोर ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन
महामना आचार्य श्री भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा गांधीनगर, बैंगलोर द्वारा आयोजित Voice of Terapanth – Bangalore के Grand Finale का आयोजन अंबेडकर भवन में अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुनि डॉ. पुलकित कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । सभी प्रतिभागियों ने भगवान महावीर की अभिवंदना में सामूहिक प्रस्तुति दी। तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु की भजन मंडली – प्रज्ञा संगीत सुधा द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया । सभा के मंत्री विनोद छाजेड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा समाज के समक्ष रखी ।
मंच पर उपस्थित मुनि डॉ. पुलकित कुमारजी ने अपने उद्बोधन में कहा — संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा को पवित्र करने का माध्यम है। मुनिश्री ने इस कार्यक्रम के पीछे की सोच से सबको अवगत करवाया एवं शहर में विराजित सभी चारित्रात्माओं से प्राप्त आत्मीय सहयोग हेतु मंगलकामना व्यक्त की तथा आगामी कार्यक्रमों के लिए जनता को प्रेरित किया । मुनि आदित्य कुमार जी गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम में कुल 17 प्रतिभागियों ने दो आयु वर्गों में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं — पहले चरण में 9 से 15 वर्ष के 6 प्रतिभागियों ने स्वर साधना प्रस्तुत की, जिनमें हर्षिल बरड़िया प्रथम, शशांक जैन द्वितीय एवं नियम भंडारी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि दूसरे चरण में 16 से 50 वर्ष वर्ग के 11 प्रतिभागियों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया जिनमें से नूतन बैंगानी प्रथम, सौरव बैद द्वितीय एवं हर्ष पगारिया तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं का सम्मान सभा एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रायोजकों का सभा द्वारा सम्मान किया गया। निर्णायक मंडल में मीठालाल पावेचा, पुष्पा राठौड़, एवं जनता जनार्दन (पब्लिक वोटिंग) शामिल रहे। वोटिंग प्रक्रिया QR कोड आधारित डिजिटल प्रणाली से सम्पन्न हुई, जो पारदर्शिता और तकनीकी नवाचार का उदाहरण बनी।
प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाली हेमलता पिपाड़ा का सम्मान किया गया। इवेंट के निर्णायक एवं प्रशिक्षकों का अभिनंदन अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद जी छाजेड़, और अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में Mrs AI के माध्यम से डिजिटल संचालन ने कार्यक्रम को तकनीकी और कलात्मक रूप से उत्कृष्ट बनाया। पुरस्कार वितरण के बाद प्रभारी नवनीत मुथा ने सभी सहयोगियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन लक्की ड्रॉ और सम्मान समारोह के साथ हुआ।
संचालन की कमान संयोजक रोहित कोठारी ने संभाली, जिनका साथ डिजिटल को-होस्ट Mrs AI ने दिया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में सह संयोजक गगन बरड़िया एवं सह संयोजक दीक्षित सोलंकी का अथक श्रम लगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में रजत बैद, दिनेश छाजेड़, सुरेश कोठारी, संजय गोठी, आलोक कुंडलिया,हिमांशु चंडालिया, विकास बाबेल आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महासभा से प्रकाश लोढ़ा, तेरापंथ सभा यशवंतपुर के अध्यक्ष सुरेश बरडिया, राजाजीनगर के अध्यक्ष अशोक चौधरी, हनुमंत नगर सभा के अध्यक्ष गौतम दक, सभा के पूर्व अध्यक्ष बहादुर सेठिया, कन्हैयालाल गिरिया, सुरेश दक, कमल दुगड़, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष गौतम मुथा, प्रकाश बाबेल, क्षेत्रीय संयोजक, पूर्व निर्णायक आदि उपस्थित थे। जेटीएन से रवि सामरा एवं महावीर मेहता का सहयोग रहा ।