संस्थाएं
मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम (TPF) कोलकाता एवं हावड़ा रीजन द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन डिविनिटी पवेलियन में किया गया। कार्यक्रम मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इसमें कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ ईस्ट ज़ोन–1 सचिव एवं साउथ हावड़ा शाखा की पूर्व अध्यक्ष खुशबू कोठारी ने किया। शुभारंभ मुनि कुणाल कुमार जी द्वारा मंगलाचरण से हुआ, इसके बाद कोलकाता पूर्वांचल अध्यक्ष राकेश सिंघी ने स्वागत भाषण दिया और ईस्ट ज़ोन–1 अध्यक्ष प्रवीण सिरोहिया ने TPF SHINE गतिविधियों की जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि टीटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जैन ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। खुशबू कोठारी ने छात्रों के लिए मनोरंजक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुनि जिनेशकुमार जी ने अपने आशीर्वचन से सभी को प्रेरणा दी। समापन अवसर पर टीपीएफ नॉर्थ हावड़ा अध्यक्ष रितेश दुग्गर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।