तेरापंथ परिवार संगठन सार-संभाल

संस्थाएं

तेरापंथ परिवार संगठन सार-संभाल

मैसूर
तेरापंथ महासभा के निर्देशन में तेरापंथ समाज, मैसूर द्वारा संचालित कोविड-19 सहायता केंद्र की शुरुआत एक महीने पहले की गई। इस एक महीने में तेरापंथ समाज द्वारा मैसूर व मैसूर के आसपास के क्षेत्र में करीब 400 तेरापंथी परिवारों की टेलीफोन के माध्यम से सार-संभाल की गई।
तेरापंथ समाज द्वारा कोविड-19 जाँच के लिए आरटी-पीसीआर की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा जाँच हुईं। इनमें तेरापंथी परिवार के साथ सभी जैन परिवार और साथ ही साथ स्थानीय जनता ने भी इस व्यवस्था का लाभ लिया।
जो जैन परिवार संक्रमित हुए या जिनको जो जरूरत हुई उनको डॉक्टर की व्यवस्था प्रतिदिन समय 6 से 8 बजे की बीच फोन के द्वारा उपलब्धता की जा रही है।
जो व्यक्‍ति संक्रमित हुए हैं या परिवार और जो भी संक्रमित हैं या इस कारण जिनके परिवार में खाना बनाने के परेशानी है, ऐसे संक्रमित सदस्यों के लिए नि:शुल्क और स्थानीय परिवारों में भी शुद्ध और सात्त्विक भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
अभी तक करीब 650 थाली से ज्यादा भोजन तीनों समय पहुँचाया गया। इतनी सुंदर व्यवस्था से प्रेरित होकर मैसूर सिटी कॉर्पोरेशन ने अपनी वेबसाइट और कर्नाटक की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई।
तेरापंथ समाज द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहद कम रुपयों में ज्यादा की जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसमें अभी तक 35 मरीजों ने इसका लाभ लिया।
तेरापंथ समाज ने शहर के विभिन्‍न अस्पतालों में अभी तक जैन परिवार के 39 संक्रमित व्यक्‍तियों को बिस्तर उपलब्ध कराए गए। तेरापंथ समाज, मैसूर ने अभी तक 210 रक्‍त यूनिट और 74 प्लाज्मा उपलब्ध कराया, जिससे सब जगह सराहना मिल रही है। तेरापंथ समाज द्वारा कम मूल्य पर दवाई उपलब्ध की जा रही है और वो भी उनके घर तक।