नशामुक्त युवा कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

उदयपुर।

नशामुक्त युवा कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर। अणुव्रत समिति और तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा युवा समिट और नशा मुक्त युवा कार्यशाला का तुलसी निकेतन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अणुव्रत गीत से प्रारंभ हुई। स्वागत उद्बोधन अणुव्रत समिति अध्यक्षा प्रणिता तलेसरा ने किया। पी.सी. जैन ने युवाओं को आगे बढ़ने और नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी। मंच संचालन गगन तलेसरा द्वारा किया गया। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से पंकज भंडारी ने अपने विचार व्यक्त किए और अणुव्रत गीत का संगान किया।