‘हेल्थ इज़ वेल्थ’ विषयक सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

बीकानेर।

‘हेल्थ इज़ वेल्थ’ विषयक सेमिनार का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बीकानेर के तत्वावधान में खेतेश्वर बस्ती स्थित संत तुलछाराम महाराज माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ‘हेल्थ इज़ वेल्थ’ विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. संगीता जैन ने अत्यंत रोचक शैली में विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य की महत्ता एवं आदर्श जीवनचर्या के सूत्र बताए। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित भोजन, जंक फूड से बचाव, तथा प्रतिदिन कम से कम 40 मिनट खेलकूद हेतु प्रेरित किया। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य व बीमारियों से बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं व टीकाकरण की जानकारी दी। सेमिनार का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी एवं कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता का आधार है — 'पहला सुख निरोगी काया'। टीपीएफ मंत्री अजीत संचेती और कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र डागा ने विद्यार्थियों से स्वास्थ्य विषयक प्रश्नोत्तरी आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटूलाल पड़िहार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों के पुनः आयोजन का आग्रह किया। इस अवसर पर संजना शर्मा, रेखा सुथार, पायल राजपुरोहित, अंजली कुमारी सहित समस्त स्टाफ एवं 200 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज की। संस्था द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य और मुख्य वक्ता डॉ. संगीता जैन का पताका व साहित्य द्वारा सम्मान किया गया।