मंगलभावना समारोह के आयोजन
तेरापंथ भवन में समायोजित मंगलभावना समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ रोहिणी की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम में शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि रोहिणी क्षेत्र उर्वरक क्षेत्र है। यहाँ पर बीज वपन करते हैं। वे फलित पुष्पित शीघ्रता से होते हैं। कोरोना काल होते हुए भी जनता ने सब आध्यात्मिक कार्यों में सोत्साह भाग लिया। विविध कार्यशालाएँ एवं अनुष्ठान, दिल्ली तेयुप के द्वारा सुचारु रूप से समायोजित हुए। साध्वी सुव्रतांजी, साध्वी सुमनप्रभा जी, साध्वी कार्तिकप्रभा जी व साध्वी चिंतनप्रभा जी ने गीत का सामूहिक संगान किया। महासभा के उपाध्यक्ष सुखराज सेठिया, महासभा प्रभारी दिल्ली के0के0 जैन, महासभा सदस्य संजय खटेड़, दिल्ली सभा के मंत्री डालमचंद बैद, अणुव्रत महासमिति से शांतिलाल जैन, दिल्ली महिला मंडल अध्यक्षा मंजु जैन, रोहिणी सभा अध्यक्ष मदनलाल जैन सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपने वक्तव्य व्यक्त किए एवं साध्वीश्री जी के आगे के विहार की मंगलकामना की। मंच संचालन रोहिणी सभा के महामंत्री राजेश बैंगानी ने किया।