मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी ने चातुर्मास की परिसंपन्‍नता पर श्रावक समाज को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आगमवाणी के अनुसार साधु-साध्वी अप्रतिबद्ध विहारी होते हैं, उनका संवास भी प्रशस्त है तथा प्रवास भी प्रशस्त होता है। साध्वीश्री जी ने कहा कि आरआर नगर के श्रावक समाज ने हमारे चतुर्मास को जप, तप, सामायिक, प्रवचन श्रवण आदि से उपलब्धिमय बनाया। हमने अनुभव किया कि यहाँ सभा, तेयुप, तेममं परिवार शासन भक्‍त हैं तथा गुरु इंगित पर समर्पित हैं। शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि सफलतम चातुर्मास प्रवास का सारा श्रेय श्रावक-श्राविका समाज को जाता है। उन्होंने कहा कि राजराजेश्‍वरी नगर कार्यकर्ताओं की खान है। हर कार्यक्रम में सभी का उत्साह और उमंग रही। एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की आयोजना रही नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष मनोज डागा, तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली, महिला मंडल अध्यक्षा लता बाफना ने साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावनाएँ व्यक्‍त की। सभा परिवार द्वारा भवन के निर्माण में सहयोग देने वाले तत्कालीन पदाधिकारियों एवं भवन निर्माण समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया। पूर्व अध्यक्ष कमल दुगड़ ने भवन के विषय में जानकारी प्रदान की। महिला मंडल, कन्या मंडल, तेयुप के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ श्रावक महेंद्र श्रीमाल, विमल बांठिया, गणेशमल नाहर, आदि अनेक पदाधिकारीगण तथा सदस्यों ने अपनी भावनाएँ व्यक्‍ति की। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन सभा सहमंत्री राजेश भंसाली ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मरोठी ने किया।